सिद्धार्थनगर। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिलाधिकारी के माध्यम से अध्यक्ष अनुशासन समिति लोकसभा नई दिल्ली को ज्ञापन प्रेषित कर आपत्ति जताई गई। जिसमें कहा गया कि लोकसभा क्षेत्र 71 सलेमपुर देवरिया के सांसद रमाशंकर राजभर द्वारा तेली समाज के विरुद्ध अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा प्रयोग किए जाने से पूरे देश लगभग 14 करोड़ तेली समाज का अपमान किया है।
मालूम हो कि सलेमपुर देवरिया के सांसद रमाशंकर राजभर ने 27 जुलाई 25 को मोबाईल पर शुभम गुप्ता के पोस्ट पर सांसद ने कमेंट लिखा कि हिन्दू धर्म में तेली का मुँह देखना पाप है। यह पोस्ट वायरल होते ही देश के लगभग 14 करोड़ तेली समाज के लोगों के दिलों में गहरा आघात पहुंचा है। लोग जगह जगह तमाम माध्यमो से उक्त सांसद का विरोध कर रहे हैं। उक्त सांसद द्वारा की गई टिप्पणी से समाज में वर्ग संघर्ष कराने का अपराध किया है। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने अनुशासन समिति नई दिल्ली से मांग की है, कि दोषी सांसद को जांच कर उनके विरुद्ध यथोचित कार्यवाही की जाय।जिससे सांसद के टिप्पणी से आहत लोगों को न्याय मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शम्भूनाथ साहू, जिलाध्यक्ष लालजी गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता, जिला सह संयोजक युगुल किशोर गुप्ता, हरगोविंद साहू, संतोष कुमार, लक्षण गुप्ता, अनिल गुप्ता, हरिश्चंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता, राहुल गुप्ता, भीष्मपितामह गुप्ता, राम प्रसाद गुप्ता, जय राम गुप्ता, सुनील गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, शोभनाथ गुप्ता, विवेकानंद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, विजय कुमार, तौलन गुप्ता,बेलास गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, राम अदालत गुप्त, बाल कुमार गुप्ता, रामकेवल, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, नीतीश कुमार, संतराम सहित तमाम लोगों ने विरोध जताते हुए ज्ञापन दिया।