Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

7.2 तीव्रता भूकंप से थर्राया ताइवान, जापान ने जारी किया सुनामी अलर्ट

Earthquake

Earthquake in Taiwan

ताइपे। ताइवान (Taiwan) में पिछले 24 घंटे में तीन भयानक भूकंप (Earthquakes) आ चुके हैं। इन भूकंपों के मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी किया है। ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग (Taitung) काउंटी में भूकंपों का केंद्र दिख रहा है।

शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। फिर रविवार की सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया।

डोंगली स्टेशन पर पटरी से उतरी ट्रेन. (फोटोः ट्विटर/@fisher)

जो ताइतुंग की सतह से 10 किलोमीटर जमीन के अंदर पैदा हुआ था। ताइवान में कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं। ब्रिज गिर गए हैं। ट्रेनें पटरलियों से उतर गई हैं। यूली में एक स्टोर गिरने से उसमें चार लोग दब गए हैं। उन्हें निकालने का प्रयास जारी है। ब्रिज टूटने की वजह से कई गाड़ियां ब्रिज के नीचे गिर गईं। डोंगली स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतर गई। उस स्टेशन की छत भी गिर गई। यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इन भूकंपों के बाद ताइवान में सुनामी का अलर्ट जारी किया है

जबतक दुनिया से पोलियो का नहीं होता अंत, हमें रहना होगा सचेत: सीएम योगी

उधर, जापान के मौसम विभाग ने भी 3.2 फीट ऊंची लहरों वाली सुनामी की चेतावनी जारी की है। क्योंकि उसके ओकिनावा (Okinawa) में भूकंप आ चुका है।

ताइवान में भूकंप आने के बाद ताइतुंग काउंटी की इमारत झुक गई. (फोटोः ट्विटर/isarifulmallick)

तीनों भूकंप पूरे ताइवान में महसूस किया गया। राजधानी ताइपे में इमारतें थोड़ी देर झूलती रहीं। कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। ताइनान और काओसंग इलाके में भूकंप का ज्यादा असर नहीं रहा।

Exit mobile version