शिमला। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू (Tajinder Singh Bittu) ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को इससे बड़ा झटका लगा है।
तजिंदर पाल सिंह बिट्टू (Tajinder Singh Bittu) ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपना इस्तीफा भेजकर तत्काल सभी पदोंं और दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद आज ही वह भाजपा भी जॉइन कर सकते हैं। तजिंदर सिंह बिट्टू बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं।
हिमाचल की चारों लोकसभा सीट- हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और शिमला में 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बिट्टू हिमाचल के प्रभारी भी थे, इसलिए हिमाचल में चुनाव से पहले इसे कांग्रेस के लिए इसे एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
‘क्या विपक्ष को इलेक्टोरल बांड से मिले चंदे को भी ‘जबरन वसूली’ कहेंगे?’, अमित शाह का राहुल पर पलटवार
बता दें कि, लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले और बाद में कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में देश-प्रदेश में कांग्रेस के अनेक नेता और कार्यकर्ता हाथ का साथ छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो गए हैं। इनमें गौरव वल्ल्भ जैसे कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं।