Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्द हवाओं से कर्ली हेयर की ऐसे करें देखभाल, बने रहेंगे खूबसूरत

ठंड के इस मौसम में सर्द हवाएं मौसम को और भी ठंडा कर रही हैं. सर्द हवाएँ हमारी त्वचा और बालों को रूखा बनती है। ऐसे में अगर बात बालों के देखभाल  की हो तो ये आसान काम नहीं लगता. लेकिन सर्द हवाओं की वजह से हमारे बाल और स्किन सबसे ज्‍यादा प्रभावित भी हो रहे हैं. इनमें ड्राइनेस का होना तो जैसे आम बात हो गई है.

रूखे होते बालों को संभालना तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर अगर आपके बाल घुंघराले  हैं, इस मौसम में इन्‍हें खास देखभाल की ज़रूरत होती है.

हालांकि घुंघराले बाल दिखने में बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश लगते है, लेकिन सर्दियों के मौसम में इन्‍हें खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. अगर आपके बाल भी घुंघराले हैं और विंटर सीजन में इन्हें संभालना आपके लिए मुश्किल हो जाता है तो यहां आपको घुंघराले बालों  की केयर के लिए कुछ खास और महत्‍वपूर्ण टिप्‍स बताए जा रहे हैं. इन्‍हें अपनाकर आप अपने घुंघराले बालों की देखभाल आसानी से कर सकेंगी.

बालों में जरूर तेल लगाएं

रूखें बालों को मैनेज करने के लिए तेल लगाना बहुत ही जरूरी है. इसका बालों पर काफी  असर पड़ता है. अगर आपके घुंघराले  हैं और फ्रीजी हो गए हैं तो सर्दियों के मौसम में भी आपको तेल की मालिश जरूर करनी चाहिए. सर्दियों में आप कैस्‍टर ऑयल या ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल करें. आप नारियल तेल का भी मसाज ले सकती हैं.

गुनगुने पानी से बालों को करें साफ

बालों में तेल लगाने के बाद आप इन्‍हें गुनगुने पानी में साफ कर सकती हैं. ध्‍यान रहे कि अधिक गर्म पानी के प्रयोग से बालों में ड्राइनेस की समस्‍या आ जाएगी. घुंघराले बालों को हमेशा सही टेंपरेचर के पानी से ही धोएं.  दरअसल अगर आप बाल धोने के लिए बहुत गर्म या बहुत ठंडा पानी यूज करेंगी तो स्कैल्प की स्किन में मौजूद क्यूटिकल्स बंद हो जाएंगे और जिससे स्कैल्प पर ज्यादा गंदगी जमा हो सकती है. इसी वजह से बालों की जड़ों पर डैंड्रफ और खुजली की प्रॉब्‍लम शुरू होती है.

रूखापन दूर करे हेयर मास्क

विंटर सीजन में घुंघराले बालों की ड्राइनेस को दूर रखने के लिए आप हेयर मास्क का प्रयोग जरूर करें. अगर आप बाजार से हेयर मास्‍क खरीदते हैं तो आपने बालों की क्‍वालिटी के हिसाब से ही इन्‍हें खरीदें.  बेहतर होगा कि आप घर पर ही हेयर मास्‍क बनाकर इसे बालों में लगाएं.  इसके लिए दो चम्मच नारियल तेल में 4 चम्मच एलोवेरा जेल और 3 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें.  इस पेस्ट को बालों पर लगाकर आधे घंटे तक रहने दें. गुनगुने पानी से बालों को धो दें.  आप ऐसा वीक में एक बार कर सकती हैं.

सुखाने के लिए ना करें ड्रायर का प्रयोग

विंटर सीजन में जहां तक हो सके अपने घुंटराले बालों (Curly Hair) को ड्रायर से दूर रखें.  अगर आप इन्‍हें सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल कर रही हैं तो तमाम मेहनत के बाद भी ड्राइनेस नहीं खत्‍म होगी.

गीले बालों में ना करें ब्रश

घुंघराले बालों को सूखने के बाद ही इनमें ब्रश करें. जब यह हल्‍के सूख जाएं तो इसमें  हेयर सीरम लगाएं और उसके बाद ही बालों को ब्रश की मदद से सुलझाएं

Exit mobile version