Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑफिस में मिलेगा परफेक्ट लुक, ट्राई करें ये ड्रेस

office

office fashion

ऑफिस (Office) में फैशनेबल दिखने के साथ-साथ प्रेजेंटेबल दिखना भी जरूरी होता है। शादी या पार्टी में महिलाएं अपने फैशन (Fashion) का ख्याल रखना नहीं भूलती पर जब बात ऑफिस (Office) की आती है तो वह जल्दबाजी में अपने फैशन का ख्याल नहीं रख पातीं। इसी के साथ रोजाना सुबह उठकर 10 से 15 मिनट यही सोचना पड़ता है कि आज ऑफिस में क्या पहंनू? आज हम यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे रोजाना सोबर और फैशनेबल लुक पा सकती हैं। यहां जाने 5 बेसिक ऑप्शन्स के बारे में…

फॉर्मल और कैजुअल वियर का मिक्स

ऑफिस वेअर (Office Wear) वही है जिसमें फॉर्मल और कैजुअल वियर का मिक्स हो बावजूद इसके इसे पहनने वाला शख्स अपने काम के प्रति सीरियस दिखे। अब ऑफिस वेअर में ट्रडिशनल ब्लैक ऐंड ग्रे के अलावा अक्वाटिक शेड्स जैसे- ब्लू और ग्रीन के साथ ही पर्पल, पिंक और येलो को भी शामिल किया जा रहा है। रंगो के अलावा स्ट्राइप्स, बोल्ड चेक्स और क्रश्ड फैब्रिक्स भी इन दिनों काफी प्रचलन में हैं।

व्हाइट एंड ब्लैक शर्ट और टी-शर्ट

अपने वॉर्डरोब में एक सफेद और एक काली रंग की शर्ट और टी-शर्ट्स ज़रूर रखें। इन्हें आप किसी भी लोअर्स जैसे जींस, ट्राउज़र्स, सिगरेट पैंट, वाइड लेग्ड पैंट, स्कर्ट, जैगिंग या फिर पलाज़ो के साथ पहनें। जिस तरह आप एक बॉटम के साथ कई तरह की शर्ट्स और टी-शर्ट्स पहनती हैं ठीक वैसे ही इन दो शर्ट्स और टी-शर्ट्स के साथ डिफरेंट लोअर्स पहनकर एक्सपेरिमेंट करें।

डेनिम जैकेट

सर्दी हो या गर्मी डेमिन जैकेट हमेशा ‘इन फैशन’ रहते हैं। ऑफिस में खुद का फैशन स्टेटमेंट बनाने का ये बढ़िया तरीका है। जींस के साथ कॉटन कुर्ता और डेनिम जैकेट फ्यूजन लुक देगा। डेनिम जैकेट को कैसे भी कैरी कर सकती हैं। ब्लू जींस व्हाइट शर्ट के साथ भी डेनिम जैकेट अच्छी लगेगी, स्लीवलेस ड्रेस के साथ भी जैकेट मैच कर सकती हैं। ऑफिस के ठंडे एयर कंडिशंड माहौल में डेनिम अच्छा विकल्प है।

ऑफिस पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस

ऑफिस की पार्टीज़ के लिए अपने पास एक ब्लैक ड्रेस रखें। आप इस ड्रेस को ऑफिस के बाहर दोस्तों के साथ पार्टिज़ में भी पहन सकती हैं। इसके साथ फुटवेयर के तौर पर बैली, बूट्स, ओपन सैंडल, जूती या फिर हील्स कुछ भी पहन सकती हैं।

एथनिक वियर

लॉन्ग कुर्ता के साथ प्लाजो या चूड़ीदार में हर महिला बेहद खूबसूरत लगती है। ऑफिस में भी कभी-कभी इंडियन अवतार में जाना आपको खुद अलग सी फील देगा। इसके साथ मैचिंग स्टड्स, मिनिमल मेकअप में आप अच्छी दिखेंगी। ओपन हेयर स्टाइल या फिर ब्रेड्स भी बना सकती हैं। इसके साथ पॉइंटेड हील्स, फ्लैट्स, या मोजरी सब कुछ अच्छा लगेगा।

Exit mobile version