Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बरसात के दिनों में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

बालों की देखभाल

बालों की देखभाल

लाइफस्टाइल डेस्क। बरसात के मौसम में सेहत का विशेष ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इस मौसम में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसके साथ ही कई प्रकार की बीमारियां भी दस्तक देती हैं, जिनमें डेंगू और मलेरिया प्रमुख हैं। ये बीमारियां मच्छरों के काटने से होती हैं। जबकि बरसात के दिनों में भीगने से सर्दी और बुखार भी लग सकता है। इससे बालों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में सेहत के साथ-साथ बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी है। अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो बालों की चमक गायब हो सकती है। साथ ही बाल बेजान होने लगते हैं और गिरने लगते हैं। आइए जानते हैं कि मानसून में बालों की देखभाल कैसे करें-

स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Exit mobile version