Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेट-जांघ और कमर की चर्बी को कम करने के लिए जरूर लें लौकी का सूप

bottle gourd benefits

लौकी का सूप

लाइफ़स्टाइल डेस्क। मोटापा कम करना बेहद आसान अगर आप अपनी डायट में उन चीजों को शामिल करें जिसमें कैलोरी काफी कम होती है। ऐसे में आप लौकी का सेवन कर सकते हैं। लौकी को डिनर में सूप के तौर पर लेकर आप अपनी ढेर सारी चर्बी घटा सकते हैं।

लौकी की सब्‍जी पूरे देश में पसंद और चाव के साथ खाई जाती है। गर्मियों में इसे खाने से शरीर को ठंडक मिलती है। कई लोगों को इसका स्‍वाद बिल्‍कुल पसंद नहीं, लेकिन वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे दवा के तौर पर अपनी बीमारियों को दूर करने के लिए प्रतिदिन खाते हैं। यह आपको पसंद हो या न हो, लेकिन लौकी अपने असंख्य लाभों के कारण हर भारतीय रसोई में अपना एक स्‍थान बनाए हुए है।

इसमें पानी की लगभग 92 प्रतिशत मात्रा होती है। यही नहीं इसमें विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर भी मौजूद होते हैं। यह आपके पाचन क्रिया को बेहतरीन बनाती है और खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करती है।

वजन घटाने के लिए लौकी:

इनके अलावा, लौकी में बेहद कम कैलोरी पाई जाती है। यदि आपको अपना वजन घटाना है तो यह सब्‍जी आपके लिए बिल्‍कुल परफेक्‍ट साबित हो सकती है। यूएसडीए के अनुसार, 100 ग्राम लॉकी में लगभग 15 कैलोरी होती है। इसमें वसा और कार्ब्स की भी बेहद कम मात्रा होती है। लौकी को अपनी डाइट में शामिल करके आप अपना वजन जल्‍दी घटा सकते हैं। इसे सूप के तौर पर अपनी डाइट में शामिल करें और कुछ ही दिनों में फर्क देखें।

हम आपके लिए एक सरल और जल्दी बनने वाली सूप रेसिपी लेकर आए हैं, जो पीने में काफी टेस्‍टी है। लॉकी के साथ, इस सूप में टमाटर और शिमला मिर्च का भी स्‍वाद आपको मिलेगा। यह दोनों ही सब्‍जियां वजन घटाने के लिए जानी जाती हैं…

कैसे बनाएं देसी स्टाइल लौकी सूप

सामग्री:

सूप बनाने का तरीका:

Exit mobile version