Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आलिया भट्ट के इस कॉलेज-गोइंग-गर्ल लुक से लें इंस्पिरेशन

alia bhatt dress

alia bhatt dress

लाइफ़स्टाइल डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बहन शाहीन का बर्थडे मनाया है। इस दिन वह अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ चिल करती हुई नजर आई। इस दौरान आलिया, मां और बहन के साथ लंच डेट पर गई। आलिया ने इस दौरान नी-लेंथ फ्लोरल ड्रेस पहन रखी थी।

आलिया ने इस ड्रेस में अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो और बूमरैंग डाले। आलिया ने इस दौरान फॉरेस्ट ग्रीन कलर की ड्रेस पहनीं थी। अपनी इस ड्रेस के साथ उन्होंने डेनिम जैकेट पहनी। इसके साथ ही उन्होंन ड्रेस के कलर का ही मास्क लगाया हुआ था। उनका यह लुक काफी कॉलेज-गोइंग-गर्ल लुक था। इस ड्रेस के साथ नार्मल हेयरस्टाइल रखा था। हाफ पोनी और हाल ओपन हेयर स्टाइल बनाया हुआ था। इसके साथ मेकअप भी बेहद कम कर रखा था।

आलिया की यह फ्लोरल प्रिंट ड्रेस साक्षा एंड किन्नी लेब्लड है। वेबसाइट के अनुसार इसकी कीमत 16,000 रुपये है। वहीं आलिया के फुटवियर की कीमत 5,999 में है, यह मेलिसा ब्रांड के फुटवियर हैं। अगर आप महंगे कपड़ों का शौक रखती हैं तो ये ड्रेस आप यहां से ले सकती हैं।

आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने कलरफुल स्वेटशर्ट पहनी थी इसके साथ पिन लाइनिंग पैटर्न वाली पैंट पहनी थी। पैरों में उन्होंने कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए नार्मल व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे।

Exit mobile version