Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साल खत्म होने से पहले कर लें ये उपाय, 2022 में बनेंगे आर्थिक उन्नति के अवसर

Maa Lakshmi

Maa Lakshmi

साल 2021 को समाप्त होने में अब चंद ही दिन बचे हैं और इसके बाद नया साल 2022 आ जाएगा। नया साल अपने साथ खुशियां लेकर आए और जीवन संवारे यही सभी की कामना होती हैं। खासतौर से इस कोरोना कहर के बीच सभी जीवन में खुशहाली और शांति की कामना कर रहे हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो माता लक्ष्मी से जुड़े हैं। इन उपायों को साल के अंत होने से पहले कर लें ताकि नया साल आपके लिए आर्थिक उन्नति लेकर आए और आपको किसी भी आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

सुपारी

घर में पूजा के दौरान सबूत सुपारी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जैसा कि आप जानते हैं पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है। यदि आप पूजा की सुपारी को घर की तिजोरी में रखते हैं तो वहां माता लक्ष्मी का वास जरूर होता है। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से घर में माता लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती हैं।

भोजपत्र पर लिखें श्री

माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए आप एक भोजपत्र पर लाल चंदन से श्री लिखें। अगर संभव हो श्री लिखते समय मोरपंख का प्रयोग करें। इसके बाद आप यह भोजपत्र अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होगी।

कौड़ी का उपाय भी होगा कारगर

नए साल आते ही जो भी पहला शुक्रवार पड़े उस दिन साफ और एक नए पीले कपड़े में 5 कौड़ी, थोड़ी-सी केसर और एक चांदी के सिक्के को बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपको शीघ्र ही धन प्राप्ति होगी।

ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए आप ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र के विधिवत पूजन के बाद उसे अभिमंत्रित करके तिजोरी में रख दें। ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र स्थापित करने का ये उपाय आपकी तिजोरी को कभी भी खाली नहीं होने देगा और साथ ही घर में बरकत आएगी।

Exit mobile version