Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कर्ट के नीचे से फोटो लेना पड़ेगा भारी, जाना पड़ेगा इतने साल के लिए जेल

स्कर्ट के नीचे से फोटो लेने पर होगी जेल

हांगकांग में अब अगर किसी ने बिना परमिशन के महिलाओं के स्कर्ट से नीचे की तस्वीर क्लिक की गई या उसे शेयर किया तो उसे जेल जाना होगा। गुरुवार को हांगकांग ने एक कानून पास कर अपस्कर्टिंग यानी बिना सहमति के महिलाओं के स्कर्ट के नीचे की तस्वीर या वीडियो बनाने या शेयर करने को अपराध बना दिया है।

नए नियमों में वॉयरिजम यानी छिपकर किसी की अंतरंग पलों को देखना या रिकॉर्ड करना, ऐसी गतिविधि से मिली तस्वीरों या वीडियो शेयर करना, और यौनेच्छा से प्रेरित होकर किसी व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें या वीडियो लेना शामिल है। ऐसा करने पर 5 साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है।

इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरों और वीडियो बहुतायत में शेयर किए जाते हैं जो बाजारों में, दुकानों में या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गुप चुप तरीके से बनाई जाती हैं।

जल्द ही मौनी रॉय हो जाएंगी मिस से मिसेज, भाई ने बताया कब है शादी

हांगकांग की लैजिसलेटिव काउंसिल ने नए कानून के जरिए इस तरह की गतिविधियों को अपराध की श्रेणी में डाल दिया है। नए कानून में चार गतिविधियों को अपराध की श्रेणी में डाला गया है, जिसके बाद वॉयरिजम में कुल अपराधों की संख्या छह हो गई है।

कानून में सिर्फ सार्वजनिक ही नहीं, निजी स्थानों पर भी इस तरह की तस्वीरें लेने या रिकॉर्डिंग बनाने को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। तस्वीरें लेने वाले और शेयर करने वाले दोनों को ही अपराधी माना जाएगा।

Exit mobile version