वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए किसी को गिफ्ट देने या किसी से गिफ्ट मिलने के बारे में। बच्चे का बर्थडे हो, किसी की एनिवर्सिरी हो या किसी को नौकरी में प्रमोशन मिला हो तो लोग घर पर या कहीं बाहर छोटी-बड़ी पार्टी का आयोजन कर ही लेते हैं।
ऐसे में स्वाभाविक है जिन्हें आप आमंत्रित करते हैं या जो मेहमान आपके घर आते हैं, वे कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर आते हैं और आप भी कहीं जाते होंगे तो गिफ्ट लेकर जाते होंगे।
ऐसे में किस तरह का गिफ्ट देना सबसे अच्छा होता है, ये हम आपको बता देते हैं। मिट्टी से बनी कोई मूर्ति या कोई अन्य चीज़ गिफ्ट के रूप में पाना या किसी को उपहार में देना बहुत शुभ होता है। इससे अटका हुआ धन धीरे-धीरे वापस मिलने लगता है और आय में वृद्धि होती है।