Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तालिबान ने पंजशीर पर बोला धावा, जवाबी गोलीबारी में ढेर हुए कई तालिबानी लड़ाके

talibani attacker

talibani attacker

तालिबान ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार देर रात को जब अमेरिका काबुल से अपने आखिरी विमान को रवाना कर रहा था, तब तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर पर धावा बोल दिया।

तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नॉर्दर्न एलायंस ने दावा किया है कि सोमवार की रात को तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर घाटी में घुसने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और इस लड़ाई में तालिबान के 7-8 लड़ाके मारे गए हैं।

नॉर्दर्न एलायंस के मुताबिक, उनके भी दो लड़ाके इस लड़ाई में मारे गए हैं। अफगानिस्तान ने पूरे मुल्क पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन वह अभी तक पंजशीर को अपने काबू में नहीं कर पाया है। यहां पर अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों ने तालिबान के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है।

दंपत्ति को बंधक बनाकर घर को लूटा, जाते वक़्त लुटेरों ने पैर छूकर मांगी माफी

शेर-ए-पंजशीर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस द्वारा तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। बीते कुछ दिनों में तालिबान ने कई बार यहां पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन हर बार वो नाकाम हुआ है। बीते दिनों दावा किया गया कि तालिबान के करीब 300 आतंकी यहां मारे गए थे।

हालांकि, दोनों ओर से बातचीत की कोशिशें भी की जा रही हैं। तालिबान ने बीते दिनों दावा किया था कि वह पंजशीर के लोगों से बात कर रहा है। वहीं, नॉर्दर्न एलायंस के अहमद मसूद ने साफ किया था कि वह तालिबान से बातचीत के लिए तैयार हैं, साझा सरकार को लेकर भी चर्चा है। लेकिन अगर तालिबान जंग चाहेगा तो जंग भी लड़ी जाएगी।

Exit mobile version