नई दिल्ली. तालिबान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के कंधार में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच झड़प को कवर करने के दौरान रॉयटर्स के फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने CNN-न्यूज 18 से कहा कि सिद्दीकी की मौत का हमें दुख है। हम इस बात से दुखी हैं कि पत्रकार हमें बिना बताए युद्धग्रस्त इलाके में आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं पता कि किसकी गोलीबारी में पत्रकार मारा गया। युद्धग्रस्त इलाके में आने वाले किसी भी पत्रकार को हमें इसकी जानकारी देनी चाहिए। हम उसकी पूरी देखभाल करेंगे।’
दानिश कहते थे- ‘मेरी खींची तस्वीरों को इग्नोर नहीं कर सकता कोई, लोग भले मुझे न पहचानें’
….तो ऐसे हुई दानिश की मौत
अफगान कमांडर ने रॉयटर्स को बताया कि अफगान सेना स्पिन बोल्डक के मुख्य बाजार इलाके पर कब्जा करने के लिए लड़ रही थी, इसी दौरान सिद्दीकी और एक सीनियर अफगान अधिकारी मारे गए।
अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार की मौत, तालिबान और अफगान की फायरिंग के बीच आये दानिश
तालिबान ने दानिश का शव रेड क्रॉस को सौंपा
PTI के मुताबिक, तालिबान ने दानिश सिद्दीकी का शव रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (ICRC) को सौंप दिया है। भारत को तालिबान की ओर से ICRC को शव सौंपे जाने की सूचना दे दी गई है। भारतीय अधिकारी इसे वापस लाने पर काम कर रहे हैं।
मेथाडोन ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाभोड़, तस्कर दानिश सिद्दीकी गिरफ्तार
रॉयटर्स ने कहा- सिद्दीकी आउटस्टैंडिंग जर्नलिस्ट थे
रॉयटर्स के प्रेसिडेंट माइकल फ्रिडेनबर्ग और एडिटर-इन-चीफ एलेसेंड्रा गैलोनी ने एक बयान में कहा, ‘हम इस घटना को लेकर और जानकारी जुटा रहे हैं। सिद्दीकी एक आउटस्टैंडिंग जर्नलिस्ट, एक समर्पित पति और पिता थे। साथ ही वो सबके पसंदीदा कलीग थे। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’