Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तालिबान मंत्री का भारत मिशन! जयशंकर से मुलाकात, देखेंगे ताजमहल

Taliban Foreign Minister Amir Khan Muttaqi visits India

Taliban Foreign Minister Amir Khan Muttaqi visits India

नई दिल्ली। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) आज भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह अपनी छह दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दारुल उलूम देवबंद मदरसा और ताजमहल की यात्रा करेंगे। इस यात्रा दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ नेताओं से खास बातचीत भी करेंगे। मुत्ताकी भारत की यात्रा करने वाले पहले वरिष्ठ तालिबान पदाधिकारी हैं।

हालांकि, मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) की यात्रा के बारे में दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि वह पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे।

हैदराबाद हाउस में होगी मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक, मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) को आधिकारिक प्रोटोकॉल दिया जाएगा, जिसमें हैदराबाद हाउस में जयशंकर के साथ एक बैठक भी शामिल है, जहां भारत के शीर्ष नेता विदेशी मेहमानों से मिलते हैं। बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर आधिकारिक कार्यक्रमों का मुख्य दिन होगा और इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, मुत्ताकी और जयशंकर (Amir Khan Muttaqi-Jai Shankar) के बीच यह पहली मुलाकात होगी। हालांकि इससे पहले दोनों नेता टेलीफोन पर बात कर चुके हैं। इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा, आतंकवाद और मानवीय सहायता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, तालिबान अफगान छात्रों, व्यापारियों और मरीजों के लिए वीजा में ढील जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं।

संबंध होंगे मजबूत

यह यात्रा भारत और तालिबान के बीच संबंधों को और बेहतर करेगी। विदेश मंत्री का यह दौरा भारत के लिए तालिबान के साथ कामकाजी संबंधों की दिशा के लिए भी अहम माना जा रहा है। अगस्त 2021 में अशरफ गनी की सरकार गिरने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता संभाली थी, हालांकि भारत बाकी दुनिया की तरह अभी भी तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं देता है।

तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी की यह यात्रा करीब एक हफ्ते तक चलेगी। सूत्रों के अनुसार, मुत्ताकी 11 अक्टूबर को दारूल उलूम देवबंद का दौरा करेंगे और 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में अफगान समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि वह 15 अक्टूबर को काबुल लौट सकते हैं।

Exit mobile version