पाकिस्तान ने तालिबान की मदद के लिए राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी लेकिन वहां उसके राष्ट्र ध्वज का ही अपमान हो गया। दरअसल तोरखम सीमा के जरिए पाकिस्तान के 17 राहत सामग्री से भरे ट्रकों को अफगानिस्तान लाया जा रहा था लेकिन तालिबान के बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड्स ने इनमें से एक ट्रक से पाकिस्तान के झंडे को ही हटा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पाकिस्तानी नाराजगी जाहिर करने लगे। विवाद होने पर तालिबान ने आरोपियों के खिलाफ ऐक्शन लिया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस घटना को लेकर खेद भी जताया है। मुजाहिद ने इस मामले में कहा है कि जो भी लोग इस मामले में दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।
मुजाहिद ने कहा कि सभी तालिबानी लीडर्स ने इस मामले में दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री से भरे ट्रकों के साथ इस तरह की घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हम ऐसी घटनाओं को बंद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में 17 ट्रक भेजे थे जिसमें 278 टन खाने का सामान मौजूद था। इसमें 65 टन शुगर, तीन टन दालें, 190 टन आटा, 11 टन कुकिंग ऑयल और 31 टन चावल था।
Taliban foot soldiers in this video removing Pakistan’s flags from trucks carrying aid supplies for Afghanistan #Taliban pic.twitter.com/YelHBHxNYL
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) September 21, 2021
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर खान ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने तोरखम के जरिए अफगानिस्तान की मदद करना शुरू कर दिया है। हमारे CG जलालाबादा अबीदुल्ला ने पाक-अफगान सहयोग मंच से 13 ट्रकों की खाद्य सामग्री को प्राप्त किया है और इन ट्रकों को अफगानिस्तान के अलग-अलग प्रांतों में भेजा जाएगा। इसके अलावा बाकी 4 ट्रकों को अफगानिस्तान के नंगारहर में मौलवी मुबारिज ने प्राप्त किया।
मंदिर में जबरन घुसना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, साथी ने मारी गोली
इससे पहले पाकिस्तान ने C-130 विमान के जरिए 32 टन आटा, छह टन कुकिंग ऑयल और दो टन दवाएं भिजवाई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने अब भूमि मार्गों का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है और आने वाले कुछ हफ्तों में भी राहत सामग्री अफगानिस्तान पहुंचाने का काम जारी रहेगा। अगले कुछ महीनों में सर्दियों को देखते हुए कंबल और टेंट भी पाकिस्तान राहत सामग्री के तौर पर भेजेगा।