अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। तालिबान के कथित ‘माफी’ के वादे के बाद भी वो अपने विरोधियों को चुन-चुनकर मार रहा है।
अफगानिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री ने एक सिंगर की हत्या करने का दावा किया है। इस बीच ब्रिटेन ने अफगानिस्तान में अपना ऑपरेशन खत्म कर दिया है। वहीं, अमेरिका का कहना है कि 14 अगस्त से अब तक उसने 1 लाख से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है।
ड्रोन अटैक को आखिरी न समझें ISIS-K, काबुल गुनाहगारों को छोड़ेंगे नहीं : बाइडेन
अफगानिस्तान पर कब्जे के दो हफ्ते बाद ही तालिबान ने अपनी हरकतें दिखानी शुरू कर दी है। दावा है कि अफगानिस्तान में हायर एजुकेशन में अब एक क्लास में लड़के और लड़कियां एक साथ नहीं पढ़ सकेंगे। अफगानिस्तान के एक पत्रकार ने ट्वीट कर इस बात का दावा किया है।
पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा है कि अफगानिस्तान के कार्यकारी शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हायर एजुकेशन की पढ़ाई के दौरान एक ही क्लास में लड़के और लड़कियां साथ नहीं पढ़ सकेंगे।