Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तालिबान का बड़ा एक्शन, IS खुरासान के मिलिट्री चीफ को किया ढेर

Terrorist

Terrorist arrested

काबुल। अफगानिस्तान (Afganistan) के सत्ताधारी तालिबान (Taliban) ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (IS Khorasan) पर बड़ा एक्शन लिया है। तालिबान ने ISKP के मिनिस्टर ऑफ वॉर और मिलिट्री चीफ कारी फतेह को ढेर कर दिया। कारी फतेह को UNSC मॉनिटरिंग टीम ने मई 2022 में ISKP के सैन्य प्रमुख के तौर पर सूचीबद्ध किया था।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि काबुल में सोमवार को हुए ऑपरेशन में कारी फतेह को मार गिराया गया। तालिबानी प्रवक्ता ने इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट हिंद प्रांत (ISHP) के एजाज अहमद अहंगर के साथ दो अन्य सहयोगियों के मारे जाने की भी पुष्टि की है।

कारी फतेह ISKP के लिए रणनीति बनाता था। उसने हाल ही में काबुल में रूस, पाकिस्तान और चीन के दूतावासों पर भी हमले की साजिश रची थी। खुरासान डायरी में आने वाले दिनों में कारी फतेह को लेकर और जानकारी प्रकाशित की जाएगी।

हिंदू सेवाश्रम में लगा जनता दरबार, सीएम योगी बोले- हर किसी को मिलेगा न्याय

कारी तुफैल उर्फ ​​फतेह नांगरहार में ISKP के नियंत्रण के दौरान पूर्वी क्षेत्र का कमांडर था। हालांकि, हाल के दिनों में समूह ने अपनी रणनीति बदली थी और उसे खुफिया प्रमुख बनाया गया था।

Exit mobile version