Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काबुल पहुंचा तालिबान , बोले- घरों में रहे लोग, देश छोड़ने की कोशिश भी ना करें

जानकारी के अनुसार तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल  में कदम रख लिया है। न्यूज एजेंसी AP की खबर के मुताबिक, तीन अफगान अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि तालिबान के आतंकी काबुल की सीमाओं में दाखिल हो गए हैं। इससे पहले तालिबान ने सभी बॉर्डर क्रासिंग को कब्जे में ले लिया ह।

तालिबान की तरफ से बयान भी आया है. इसमें कहा गया है कि तालिबान काबुल पर ‘ताकत के बल पर’ कब्जा नहीं करना चाहता। आगे कहा गया है कि वे सबकुछ ट्रांजिशन फेज (सत्ता परिवर्तन) से चाहते हैं। कहा गया है कि अगर सत्ता परिवर्तन आराम से हो जाता है तो किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं किया जाएगा।

फिलहाल तक किसी तरह का संघर्ष वहां सीमा पर नहीं हो रहा है। तालिबान के आतंकी काबुल के कलाकान, काराबाग और पगमान जिलों में पहुंच गए हैं। इसको लेकर सरकार में भी चिंता देखी जा रही है. रविवार को दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों को जल्दी घर भी भेज दिया गया था।

BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मण सम्मेलन के तीसरे चरण की करेंगे शुरुआत

काबुल में घुसने की खबरों के बीच तालिबान की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि उनकी तरफ से अपने लड़ाकों को काबुल में नहीं घुसने को और सीमाओं पर ही इंतजार करने को कहा गया है। तालिबान ने कहा है कि वे आम लोगों या सेना के खिलाफ कोई बदले की कार्रवाई या हमला नहीं करेंगे, इसका ‘वादा’ देते हैं। कहा है कि तालिबान उन सभी को ‘माफ’ कर रहा है. साथ ही साथ सबको घर ही रहने की धमकी दी गई है और कहा गया है कि कोई देश छोड़ने की कोशिश भी ना करे।

Exit mobile version