Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मारा गया तालिबान का टॉप कमांडर, IS-K ने ली ज़िम्मेदारी

talibani attacker

talibani attacker

काबुल के मिलिट्री हॉस्पिटल में मंगलवार को ब्लास्ट हुए थे। जिसमें तालिबान का एक टॉप कमांडर भी मारा गया। यह जानकारी तालिबान के अधिकारियों ने दी।

हमदुल्लाह मुखलिस हक्कानी नेटवर्क का सदस्य था। वह काबुल मिलिट्री कॉर्प्स का अफसर था। हमदुल्लाह तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने के बाद से मारा जाना वाला सबसे वरिष्ठ अफसर है।

तालिबान मीडिया अधिकारी ने बताया, जब हमदुल्लाह मुखलिस को सूचना मिली कि सरदार दाऊद खान अस्पताल पर हमला हुआ है तो वे तुरंत हमले की जगह पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया, अस्पताल में विद्रोहियों से लड़ाई में वे मारे गए।

काबुल में मंगलवार को अस्पताल में ब्लास्ट हुआ था। इस हमले में 19 लोग मारे गए हैं। तालिबान के विपक्षी गुट इस्लामिक खुरासान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से आईएस खुरासान लगातार हमलों को अंजाम दे रहा है। मंगलवार को यहां अस्पताल के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसके बाद बंदूकधारी हमलावरों ने अस्पताल में गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद तालिबान के स्पेशल फोर्स ने अमेरिका द्वारा छोड़े गए हेलिकॉप्टर की सहायता से अस्पताल की छत पर उतरे और जवाबी कार्रवाई शुरू की।

CM पुष्कर ने बाबा केदारनाथ धाम के किए दर्शन, पुननिर्माण कार्यों का किया अवलोकन

बताया जा रहा है कि फायरिंग के चलते यहां डॉक्टरों और मरीजों ने खुद को ऊपरी मंजिल पर कमरों में बंद कर लिया था। आईएस खुरासान ने बताया कि इस हमले को 5 हमलावरों ने अंजाम दिया। वहीं, तालिबान का दावा है कि हमले के 15 मिनट बाद सुरक्षाबल सभी हमलावरों को मारने में कामयाब हुए

Exit mobile version