Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमन्ना भाटिया का स्टाइलिश अवतार नहीं आया ट्रोलर्स को रास

लाइफस्टाइल डेस्क। तमन्ना भाटिया साउथ की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं। जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं फैंस उनके फिगर और स्टाइल सेंस के भी दीवाने रहते हैं। तमन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। अभी हाल ही में तमन्ना ने साउथ की एक और सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी के साथ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें दोनों अभिनेत्रियां बैठकर टॉक शो में शामिल होने वाली हैं।

तमन्ना ने इस टॉक शो में शामिल होने के लिए काले रंग का शिमरी आउटफिट पहन रखा है। जिसके साथ क्रिस्प सफेद शर्ट को मैच किया गया है। पफी ड्रामेटिक स्लीव वाली शर्ट के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन की ड्रेस को पेयर किया गया है। जिसमें कमर के पास साइड में नॉट लगी है। वहीं एक कंधे पर इसकी एक्स्ट्रा स्लीव ऐड की गई है।

वहीं तमन्ना ने इस ड्रेस को कंप्लीट पिंक मेकअप और पिंक लिप्स के साथ पूरा किया है। जबकि बालों में तमन्ना लो स्लीक पोनी टेल बनाए पोज दे रही हैं। वहीं सामंथा ने गोल्डन कलर का शिमरी सूट-पैंट पहन रखा है। तमन्ना के इस सुपर स्टाइलिश लुक की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं। ट्रोलर्स ने इसे आड़े हाथों लिया।

दरअसल, तमन्ना के इस चमकदार काले कपड़ों को देखकर कुछ यूजर्स ने इसकी तुलना कचरे के बैग से कर दी। वहीं एक ट्रोलर ने तो इसे डिजास्टर तक कह डाला। भले ही तमन्ना हमेशा की तरह गॉर्जियस नजर आ रही हों लेकिन ये लुक स्टाइल के मामले में इंप्रेस करने में फेल ही रहा है।

कुछ दिनों पहले ही तमन्ना भाटिया एयरपोर्ट पर कर्वी फिगर फ्लांट करते दिखी थीं। जहां पर तमन्ना ने बेहद शार्ट डेनिम हॉट पैंट के साथ टीशर्ट पहन रखा था। वहीं कलरफुल स्नीकर और डेनिम जैकेट को हाथों में लिए वो हमेशा की तरह ही ग्लैमरस लुक में नजर आई थीं।

Exit mobile version