Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हार्ट ब्लॉकेज होने के कारण तमिल एक्टर विवेक का हुआ निधन

Tamil actor Vivek died due to heart blockage

Tamil actor Vivek died due to heart blockage

तमिल के लोकप्रिय एक्टर विवेक का चेन्नई के एक अस्पताल में शनिवार की सुबह निधन हो गया है। बता दे उनके निधन की जानकारी मेडिकल बुलेटिन की तरफ से आई है। विवेक हम सब को सुबह 4:35 बजे छोड़ के चलें गए। एक दिन पहले शुक्रवार को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सब्जी के दामों ने उड़ाए राखी के होश, बोली- लूट रहे हैं ये लोग

विवेक के निधन की खबर के चलते पूरी तमिल इंडस्ट्री में शोक की लहर है। डॉक्टर्स का कहना है जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब वे बेहोशी की हालत में थे। बताया गया था कि 59 वर्षीय कॉमेडियन विवेक (Vivek) ने गुरुवार को कोविड 19 का टीका लगवाया था।

डॉक्टर्स का कहना है कि हार्ट की एक नस में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज के कारण लोकप्रिय तमिल एक्टर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी हालत फिलहाल गंभीर हो गई। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा था कि उन्हें एक्स्ट्राकोरपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (ईसीएमओ) पर रखा गया है जिससे एक कृत्रिम फेफड़े से रक्त वाहिकाओं में रक्त का संचार हो सके।

कोविड अस्पताल में तब्दील होंगे AU के हॉस्टल, छात्रावास खाली कराने की अपील

ईसीएमओ मरीज के शरीर के बाहर से हृदय-फेफड़े का काम करती है। अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. राजू शिवासेमी ने कहा था कि अगले 24 घंटों तक 59 वर्षीय हास्य एक्टर की सेहत पर नजर रखी जाएगी और उनकी अचानक बिगड़ी तबीयत का बृहस्पतिवार को उन्हें लगाए गए कोवैक्सीन टीके से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल अब वे इस दुनिया को छोड़ अलविदा कह गए। टीवी के सितारे उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।

 

Exit mobile version