Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिल ऐक्ट्रेस ने लगाया पूर्व मंत्री डॉक्टर मणिकंदन पर यौन शोषण का आरोप

Tamil actress accuse former minister Dr Manikandan of sexual exploitation

Tamil actress accuse former minister Dr Manikandan of sexual exploitation

तमिल की मशहूर एक्ट्रेस तमिलनाडू के पूर्व मंत्री डॉक्टर मणिकंदन पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। दरअसल, ऐक्ट्रेस का आरोप है कि उनके साथ यह सब पिछले 5 सालों से हो रहा था। ऐक्ट्रेस की शिकायत के बाद चेन्नई पुलिस ने AIADMK के नेता डॉक्टर मणिकंदन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनका कहना है कि शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण। बता दे 36 साल की ऐक्ट्रेस ने मणिकंदन के के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

ऐक्ट्रेस ने बताया है कि उनका और मणिकंदन का रिश्ता साल 2017 से चल रहा है। उस समय मणिकंदन ने ऐक्ट्रेस से शादी का वादा करते हुए यौन संबंध बनाए थे, मगर बाद में ऐक्ट्रेस के जोर देने पर मणिकंदन ने शादी से इनकार कर दिया। जान से मारने की भी दी थी धमकी हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्ट्रेस ने यह भी आरोप लगाया है जब वह प्रेगनेंट हो गईं तो मणिकंदन ने जबरन उनका अबॉर्शन कराया। उन्होंने कहा कि मणिकंदन ने धमकी भी दी थी कि अगर उनकी शिकायत की गई तो वह ऐक्ट्रेस की तस्वीरें ऑनलाइन लीक कर देंगे।

क्राउड फंडिंग से पैसे जुटाकर गौतम ने बनाई फिल्‍म ‘लव सॉरीज’

इतना ही नहीं ऐक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में मणिकंदन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है। हालांकि इन आरोपों पर डॉक्टर मणिकंदन की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। मलयेशिया की नागरिक हैं ऐक्ट्रेस डॉक्टर मणिकंदन पर आरोप लगाने वाली ऐक्ट्रेस भारतीय मूल की मलयेशिया की नागरिक हैं। उन्होंने बताया है कि जब वह मलयेशियन टूरिजम के लिए काम करती थीं तभी वह मणिकंदन के संपर्क में आई थीं। ऐक्ट्रेस ने अपनी शिकायत के साथ ही मणिकंदन के साथ अपनी कई तस्वीरें भी पुलिस के पास सबूत के तौर पर दी हैं।

 

Exit mobile version