सोशल मीडिया पर एक एक्ट्रेस का वीडियो कल रात से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही है। वायरल वीडियो (Video Viral) का लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तमिल अभिनेत्री ओविया हेलन (Oviya Helen) का है।
एक्ट्रेस ओविया हेलन (Oviya Helen) को आपत्तिजनक हालत में देखकर फैन्स को बड़ा झटका लगा है। वहीं, उनके फैन्स ने दावा किया है कि ये डीपफेक वीडियो है। बता दें कि पहले भी एक्टर-एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है।
अभिनेत्री ओविया उर्फ हेलेन नेल्सन (Oviya Helen) एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी जैसी भाषाओं सहित कई फिल्मों में काम किया है। केरल के त्रिशूर की रहने वाली मलयाली अभिनेत्री ने 2007 में पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत कंगारू से अपनी शुरुआत की थी। अभिनेत्री ने पुथिया मुखम और अपूर्व जैसी फिल्मों के साथ अपने करियर को जारी रखा, जिसके बाद उन्होंने तमिल में फिल्म नालाई नामाधे से अपनी शुरुआत की।
अभिनेत्री ने बिग बॉस तमिल के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया था। इसके बाद उनके करियर में बड़ी कामयाबी हासिल की। बिग बॉस तमिल में अपने समय के दौरान वह साथी प्रतियोगी आरव के करीब आ गई। हालांकि, जब अभिनेता ने ओविया से खुद को दूर करना शुरू कर दिया। अभिनेत्री ने बिग बॉस के घर के लाइव टीवी पर स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी, जब अन्य लोग सो रहे थे। शो के क्रू ने ओविया को बचाया, जिसके बाद उसने निर्माताओं से कहा कि वह शो छोड़ना चाहती है।
अभिनेत्री को आखिरी बार 2024 की तमिल फिल्म बूमर अंकल में खुद की भूमिका निभाते हुए देखा गया था, जिसमें योगी बाबू मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा अभिनेत्री को संभवम और राजा भीमा जैसी फिल्मों में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाने की उम्मीद है। जिनमें से बाद वाली फिल्म को फिलहाल टाल दिया गया है।