Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु : डीएमके सत्ता में आई तो पेट्रोल पांच, डीजल चार और रसोई गैस पर 100 रुपये सब्सिडी

डीएमके का घोषणा पत्र

डीएमके का घोषणा पत्र

नई दिल्ली। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के प्रमुख एमके स्टालिन ने शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। इसमें पेट्रोल पर पांच, डीजल पर चार और रसोई गैस पर 100 रुपये तक की सब्सिडी देने का वादा किया है।

मंत्री रामसूरत राय के स्कूल से बरामद हुई शराब, बोल रहे हैं झूठ : तेजस्वी यादव

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने अपने घोषणा पत्र में साथ ही 75 फीसदी स्थानीय लोगों को नौकरी देने का वादा किया है। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने अपने घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 5 और 4 रुपये प्रति लीटर कम करने का वादा किया है। साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर पर 100 रुपये तक की सब्सिडी देने की बात कही है। डीएमके सांसद टी शिवा ने कहा कि यह आज लोगों पर बहुत बड़ा बोझ है। केंद्र और राज्य सरकारें शुल्क बढ़ा रहीं हैं। जब हम सत्ता में आएंगे, तब हम तेल की कीमतें कम करेंगे।

तमिलनाडु में डीएमके वर्ष 2011 से सत्ता से बाहर है। इस बार डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छह-छह सीटें, भारतीय संघ मुस्लिम लीग तीन और एमएमके दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि डीएमके पार्टी ने अन्नाद्रमुक को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस, वाम दलों, एमडीएमके, वीसीके तथा अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है।

यहां से किस्मत आजमाएंगे एमके स्टालिन

तमिलनाडु समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राज्यों की चुनावी तारीखों का भी एलान हो चुका है। तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में डीएमके प्रमुख स्टालिन एक बार फिर शहर के कोलातुर सीट से किस्मत आजमाएंगे। वहीं उनके पुत्र उदयनिधि महानगर में चेपक-त्रिपलिकाने से चुनावी मैदान में पहली बार उतरेंगे। स्टालिन ने चुनाव के लिए सभी 173 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

Exit mobile version