तमिलनाडु के मदुरै जिले में शनिवार का आभूषण की एक दुकान में भीषण आग लग गई जिसे बुझाने के दौरान राज्य के अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के दो कर्मियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
चेन्नई पुलिस मुख्यालय से प्राप्त रिपोर्ट में बताया गया कि दक्षिण मासी स्ट्रीट में आभूषण की एक दुकान में आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन सेवा दल को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया।
Tamil Nadu: Fire broke out at a shop in Navabathkana area of Madurai late last night; two fire officers have lost their lives in the fire fighting operations.
More details awaited. pic.twitter.com/1WBch7nutw
— ANI (@ANI) November 14, 2020
जब दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे तब दो मंजिला यह इमारत ढह गयी जिससे चार लोग मलबे में दब गए।
भाजपा ने राधा मोहन को सौंपी यूपी की जिम्मेदारी, दो साल बाद है विधानसभा चुनाव
उन्हेांने बताया कि इन लोगों को मलबे से बाहर निकालकर गर्वनमेंट राजाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दो दमकल कर्मी कृष्णामूर्ति और शिवारासू की उपचार के दौरान मौत हो गयी। अन्य दो घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।