Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु : राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

बनवारी लाल पुरोहित

बनवारी लाल पुरोहित

चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह इस महामारी से निजात पा गये हैं।

कावेरी अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि उनके धैर्य और दृढ़ इच्छा शक्ति ने उन्हें इस संक्रमण से शीघ्रता से निजात पाने में मदद की।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.2 लाख के पार, अब तक 5514 मौतें

बुलेटिन में कहा गया, “हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि राजभवन के 87 कर्मचारियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद श्री पुरोहित ने काेरोना की जांच कराई, जिसमें वह दो अगस्त को संक्रमित पाये गये।

राज्यपाल राजभवन के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर 29 जुलाई को सात दिन के आईसोलेशन में रहे थे।

Exit mobile version