चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कावेरी अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक श्री पुरोहित की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के मामूली लक्षण होने के कारण उन्हें होम आइसालेशन की सलाह दी गयी है तथा अस्पताल के मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी।
जानिए आईपीएल का शेड्यूल, 10 नवम्बर से होगी मैच की शुरुआत
Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit (in file pic) tests positive for #COVID19. He is asymptomatic and clinically stable. As the infection is mild, he has been advised home isolation & will be monitored by the medical team of Kauvery Hospital: Kauvery Hospital, Chennai pic.twitter.com/iWBz20Lcjm
— ANI (@ANI) August 2, 2020
इससे पहले राजभवन के 87 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद श्री पुरोहित डॉक्टरों की सलाह पर गत 29 जुलाई से सात दिनों के लिए आइसाेलेशन पर थे।