तिरुवलूर। साल 2021 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव बहुत चैलेंजिंग रहने वाला हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि तमिलनाडु की राजनैतिक सरजमीं पर कोई भी दिग्गज चेहरा इस समय मौजूद नहीं है। जयललिता और करुणानिधि के मृत्यु के बाद राज्य में एक जगह खाली है। शायद यही वजह है कि तमिलनाडू की जनता का दिल जीतने के लिए राहुल गांधी तमिलनाडु हर त्योहार में पहुंच जाते हैं। इसी क्रम में पोंगल के उत्सव पर भी राहुल तमिलनाडु के मदुरै में मौजूद हैं।
नई दिल्ली : कुछ सप्ताह आगे बढ़ सकती हैं पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख
चुनाव आने ही वाले हैं यही कारण है कि सभी पार्टीयां तमिल जनता को लुभाने में लगी हैं। यही कारण है कि राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को 2500 रुपये नकद, गन्ने, एक शर्ट और साड़ी के सातथ पोंगल बनाने की सामग्री देने की घोषणा की है। मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री पलानीसामी और स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर खुद इन उपहारों को बांटने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को मदुरै यहां वे जलीकट्टू देखने के लिए पहुंच गए हैं।