Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तनिषा ने इस उम्र में अपने एग्स करवा दिये थे फ्रीज, बोली- शादी करना जरूरी नहीं…

Tanisha Mukherjee

Tanisha Mukherjee

काजोल की बहन एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने खुलासा किया है कि उन्होंने 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा दिए थे। तनीषा ने इस बात का खुलासा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है।

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वे इस प्रक्रिया से 33 साल की उम्र में ही गुजरना चाहती थीं, लेकिन तब डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी। तनीषा से पहले एकता कपूर और मोना सिंह समेत कई एक्ट्रेस हैं, जो ऐसा कर चुकी हैं।

43 साल की तनीषा मुखर्जी ने कहा, “मेरा कोई बच्चा नहीं है और ये सब बातें मेरे दिमाग में चल रही थीं। मुझे आखिरकार मार्गदर्शन मिला और 39 साल की उम्र में मैंने अपने एग्स फ्रीज कर दिए थे। लेकिन इस प्रक्रिया के कारण तब मेरा वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था। इस प्रक्रिया में वे आपको बहुत सारे प्रोजेस्टेरॉन के साथ पंप करते हैं और यह आपको बहुत फुला देता है। सिर्फ वजन ही नहीं बढ़ता, बल्कि आप गोल हो जाते हो।

आपकी स्किन ग्लो करने लगती है और आप बेहद खूबसूरत दिखने लगते हो। मुझे गर्भवती महिलाओं से प्यार है, वे उस बच्चे की चमक के साथ अपने सबसे खूबसूरत दौर में होती हैं। मैं अपने एग्स फ्रीज करने से बहुत खुश थी। बाद में फिट होने के लिए मैंने एक्सरसाइज और डाइट फॉलो करना चालू कर दिया था।”

साथ निभाना साथिया फेम ‘कोकिला मोदी’ की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई भर्ती

तनीषा मुखर्जी ने आगे कहा, “मैंने पहली बार एक दशक पहले अपने एग्स फ्रीज करने के बारे में सोचा था, जब मैं 33 साल की थी। उस समय, जब मैं अपने डॉक्टर के पास गई थी। लेकिन तब उन्होंने मुझे ऐसा करने से रोक दिया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि यह प्रक्रिया आपके शरीर पर इस समय भारी पड़ सकती है। तब उन्होंने सलाह दी थी कि मुझे इसे तब करना चाहिए, जब मुझे गर्भ धारण करने की कोई उम्मीद न हो। यह एक व्यक्तिगत पसंद होती है। और आज के समय में बच्चे पैदा न करना भी बिल्कुल ठीक है। जरूरी नहीं है कि हर महिला के बच्चे हों। आप बच्चा गोद ले सकते हैं, दुनिया में बहुत सारे बच्चे हैं। मुझे लगता है कि लोगों को इसके बारे में सामने आकर खुलकर बात करनी चाहिए। ये जरुरी नहीं आप शादी करें, या फिर किसी के साथ रिश्ते में हों। आपको परिभाषित करने के लिए जीवन में पुरुष की जरूरत नहीं है।”

तनीषा ने 2003 में रिलीज हुई ‘Sssshh…’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नील ‘एन’ निक्की’, ‘सरकार’, ‘टैंगो चार्ली’ और ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों में काम किया। 2013 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस के 7वें सीजन में भाग लिया था। वे खतरों के खिलाड़ी के 7वें सीजन की प्रतियोगी भी रही थीं।

Exit mobile version