Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यमुना एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित टैंकर कार पर पलटा, एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत सात की मौत

Mathura accident

Mathura accident

उत्तर प्रदेश में मथुरा के नौझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर टैंकर की चपेट में आने से कार सवार एक परिवार के छह सदस्यों समेत सात लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे माइलस्टोन 68 के पास यह हादसा उस समय हुआ जब वृंदावन से दर्शन कर हरियाणा के जींद जिले स्थित अपने घर लौट रहे एक परिवार की कार डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आये टैंकर से टकरा गयी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार सभी सात लोगों की मौके पर मौत हो गयी।

उन्होने बताया कि हादसे मे मारे गये जींद जिले के गढ़ सफीदो के निवासी थे। डीजल से भरा टैंकर नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा था जबकि कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। इस बीच टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुये सड़क के दूसरी ओर आ गया और विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में जा रही कार मे टक्कर मार दी।

फिर दहला रहा कोरोना

हादसे में मरने वालों में मनोज (45), पत्नी बबीता (40), पुत्र अभय (18) और हेमंत (16) के अलावा मिथिलेश मित्तल के पुत्र कन्नू (10),पुत्री हिमांद्री (14) और राकेश (39) शामिल हैं।

Exit mobile version