Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाइवे पर पलट गया एथनाल से भरा टैंकर, मचा हड़कंप

Tanker Accident

Tanker Accident

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार एथनाल भरा टैंकर (Ethanol Tanker Overturned) पलट गया। राहगीरों ने पुलिस के साथ ही फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आनन-फनान सड़क जामकर टैंकर के ऊपर पानी की बरसात शुरू कर दी। जिससे एक पटरी पर जाम लग गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रोड में फैला एथनाल धुला। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक गोरखपुर से एथनाल टैंकर (Ethanol Tanker) में लोड करके कानपुर जा रहा। सरोजनीनगर के शांति नगर में अचानक टैंकर पलट गया जिससे एथेनाल लखनऊ कानपुर सड़क पर फैल गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कंट्रोल रूम के सीएफओ मंगेश कुमार ने अपने दमकल कर्मचारियों द्वारा हाईवे के किनारे घरों में जाकर गैस न जलाने की सबसे अपील की और पूरे इलाके की लाइट व हाई टेंशन लाइन को बंद कर दिया। उसके बाद दमकलकर्मियों ने लखनऊ कानपुर की एक पट्टी को बंदकर कर हाईवे को धुलना शुरू कर दिया साथ ही टैंकर के ऊपर भी पानी की बरसात करते रहे।

एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत, हत्या की आशंका

जानकारी के मुताबिक, एथनाल फैलने की वजह से इलाके में बड़ा ब्लास्ट हो सकता था। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद रोड से एथनाल को साफ किया गया। उसके बाद क्रेन लगाकर टैंकर को उठाया गया जिससे किसी भी प्रकार की कोई भी जानहनि नहीं हुई है। सड़क बंद होने से पटरी पर काफी देर तक जाम लग गया। सरोजननगर पुलिस द्वारा टैंकर हटाने के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया है। टैंकर चालक हरदोई निवासी अनूप पाल बाल-बाल बच गए।

Exit mobile version