Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘सोनपरी’ से अपनी पहचान बनाने वाली तन्वी हेगड़े अब काफी बड़ी हो चुकी

Tanvi Hegde, who made her mark with 'Sonpari'

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो  ‘सोनपरी’ उस वक्त बच्चों से लेकर बड़ो तक काफी पसंद किया जाता था। बता दे ‘सोनपरी’ और ‘फ्रूटी’ के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया, मगर क्या आप जानते हैं सोनपरी की वो छोटी सी ‘फ्रूटी’ अब काफी बड़ी हो चुकी है। बता दें कि ‘सोनपरी’ में फ्रूटी का किरदार निभाने वाली लड़की का रीयल नेम तन्वी हेगड़े है, आज 21 साल बाद तन्वी का लुक इतना बदल चुका है कि आप पहचान भी नहीं पाएंगे।

क्या कंगना रनौत ने ट्विटर पर कर ली है वापसी? पढ़े पूरी खबर

बता दे तन्वी ने अपने करियर की शुरुआत 3 साल की उम्र से ही कर दी थी। वो सबसे पहले रसना बेबी कॉन्टेस्ट की विनर बनी। उसके बाद तन्वी ‘सोनपरी’ के अलावा सीरियल ‘शाकालाका बूम बूम’ में भी काम कर चुकी हैं। जो कि उस समय का सबसे चहिता शो हुआ करता था। तन्वी हेगड़े को पहली बार साल 2000 में फिल्म ‘गज गामिनी’ में देखा गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि तन्वी अब तक लगभग 150 से ज़्यादा एड्स में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो मराठी फिल्मों में भी काम करती हैं।

 

Exit mobile version