Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टप्पेबाजो ने लूटा व्यापारी का 5 लाख रूपया, CCTV खंगाल रही है पुलिस

loot

loot

उत्तर प्रदेश मे बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा के समीप वृहस्पतिवार को हार्ड बेयर व्यापारी को चकमा देकर उसके गाड़ी मे रखे पांच लाख रूपये के बैग को टप्पे बाजो ने लूट लिया ।

अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने यहां कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा के समीप कानपुर जनपद के आन्नदपुरी निवासी सचिन अग्रवाल (हार्ड बेयर के व्यापारी) एक दुकान पर गये थे।

शर्मनाक! 82 साल की बुजुर्ग के साथ दरिंदगी, मारपीट के बाद किया गैंगरेप

उसी बीच एक युवक आया और बोला गाड़ी से मोबाइल गिर रहा है। व्यापारी ने गाड़ी का बोनट खोला उसी दौरान दो टप्पे बाजो ने गाड़ी मे रखे 5 लाख रूपये का बैग लूट लिया और फरार हो गये।

उन्होने बताया कि जिले मे चारो तरफ नाकाबन्दी की गई है और आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को देखा जा रहा है।

Exit mobile version