लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित तेलीबाग में बुधवार को एक व्यक्ति के कार से तेल टपकने का झांसा देकर एक टप्पेबाज तीन लाख रुपये के नोटों से भरा बैग लेकर हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले सिद्धार्थ राज ने पुलिस को दिए अपनी तहरीर में बताया कि आज वह किसी कार्य से अपनी कार से शनिदेव मन्दिर चौराहे के पास पहुंचे थे। इस बीच दो युवक आये और कहा कि उनकी कार के अगले हिस्से से तेल टपक रहा है।
उन्होंने फौरन तुरंत अपनी कार को किनारे लगाकर बोनट खोलकर चेक करने लगे। इसी बीच किसी ने उनके कार में रखा बैग पार कर दिया, जिसमें तीन लाख रुपये कैश, लैपटॉप सहित कई जरूरी कागजात रखे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।