नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों मालदीव में ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने अपना 25वां बर्थडे मालदीव में आदर जैन संग सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर तारा ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है। तारा सुतारिया की इस तस्वीर पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अदा शर्मा ने इंग्लिश सॉन्ग पर किया धमाकेदार क्लासिकल डांस
तस्वीर में देखा जा सकता है कि तारा सुतारिया ने रेड बिकिनी पहन रखी है और वह समंदर किनारे हॉट अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। तारा ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ‘बीच/बर्थडे बेबी।’ इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया रहा है।
दूसरी तरफ, आदर जैन ने भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। इससे पहले आदर ने खास अंदाज में तारा सुतारिया को जन्मदिन दिन की बधाई दी थी। उन्होंने तारा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’25वां जन्मदिन मुबारक हो प्रिंसेस।’ इसके जवाब में तारा ने लिखा, ‘दिल से शुक्रिया। तुम्हारे साथ जिंदगी बहुत खूबसूरत है।’