नई दिल्ली| आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने बताया कि देश के आर्थिक हालात में सुधार तेजी से हो रहा है। उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को वैश्विक निवेशकों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री निवेशकों के अलग अलग भी बातचीत करेंगे। साथ ही उस मुद्दों पर अगले 2 हफ्तों में एक फॉलोअप बैठक भी की जाएगी।
देश के मौजूदा आर्थिक हालात के बारे में उन्होंने कहा है कि कोरोना के बावजूद भारत की आर्थिक रफ्तार की कहानी अक्षुण्ण बनी हुई है। तमाम विदेशी निवेशक देश में निवेश करने के बारे में जाानकारी ले रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक के लिए 22 निवेशकों ने अपनी सहमति दे दी है।
जीवन प्रमाण पत्र कभी भी दे सकते हैं पेंशन धारक
उन्होंने ये भी कहा कि त्योहारी सीजन के पहले मांग में बढ़त देखी गई है। खाने पीने की चीजों के बढ़ते दामों को लेकर उन्होंने कहा कि ये अस्थाई है और जल्द ही सामान्य हो जाएगा। सचिव ने ये भी जानकारी दी है कि देश में उत्पादन आधारित इंसेटिव को लेकर 16-17 मोबाइल उत्पादक कंपनियों ने अपना बेस चीन से भारत शिफ्ट करने को लेकर रुचि दिखााई है।
उन्होंने इस बाद के भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही एक और राहत पैकेज आएगा। हालांकि इसका समय उन्होंने नहीं बताया लेकिन ये जरूर कहा कि इस पर चर्चा की जा रही है। नए राहत पैकेज को लेकर इंडस्ट्री के तमाम सेक्टरों से सुझाव आए हैं जिन पर विचार किया जा रहा है।