Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टाटा समूह की ट्रेंट में 0.79 फीसदी हिस्सेदारी 202 करोड़ रुपये में बेची

tata groups

टाटा समूह

नई दिल्ली| जानेमाने निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रवर्तक राधाकिशन दमानी और उनसे संबंधित व्यक्तियों ने टाटा समूह की खुदरा इकाई ट्रेंट के 28.22 लाख शेयर खुले बाजार में बेचे हैं। एक अनुमान के मुताबिक ये शेयर 202 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे गए।

LPG सिलेंडर पर मई से नहीं मिली सब्सिडी, जानें यहाँ?

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक राधाकिशन दमानी, किरनदेवी जी दमानी, ज्योति काबरा, ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दमानी एस्टेट्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, डिराइव इनवेस्टमेंट और डिराइव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने खुले बाजार में 28,22,516 शेयर बेचे।

इन शेयरों को 27 नवंबर 2020 को बेचा गया, और 717.92 रुपये प्रति शेयर की दर से सौदा 202.63 करोड़ रुपये का हो सकता है। राधाकिशन दमानी और उनसे संबंधित व्यक्तियों के पास ट्रेंट में 3.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 3.08 फीसदी रह गई है।

Exit mobile version