Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खुल गया TATA का IPO, जानें कब होगी लिस्टिंग

TATA

TATA

करीब 20 साल बाद आज TATA कंपनी का IPO खुल गया है. टाटा के इस IPO को लेकर निवेशकों में अलग ही उत्साह है. टाटा समेत आज बुधवार को 5 IPO लॉन्च हुए हैं. इन आईपीओ को आज से आप सब्सक्राइब कर सकते है. इनमें टाटा टेक्नोलोजी, फ्लेयर राइटिंग, गांधार ऑयल रिफाइनरी, फीडबैंक फाइनेंसियल सर्विसेज और रॉकिंग डील्स सर्कुलर का आईपीओ शामिल है. इनमें से ज्यादातर कंपनियों के शेयर ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

वहीं, TATA टेक्नोलॉजीज के IPO के लिए आप बुधवार 22 नवंबर 2023 से 24 नवंबर, 2023 के बीच बोली लगा पाएंगे. आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से 3,042.51 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. आइए डिटेल में जानते हैं इनके बारे में…

21 नवंबर, 2023 को TATA टेक का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. 67 एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने कुल 791 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर बेचे हैं. वहीं इन 67 एंकर निवेशकों को कुल 1,58,21,071 इक्विटी शेयरों की बिक्री की गई है.

TATA टेक आईपीओ के डिटेल्स

टाटा टेक का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के जरिए लाया जा रहा है. इस आईपीओ में टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 और अल्फा टीसी होल्डिंग अपनी हिस्सेदारी को बेच रही हैं. कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया है.

स्विगी-जोमैटो की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से मिला 500-500 करोड़ का नोटिस

कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 6,085,027 इक्विटी शेयर और अपने एंप्लाइज के लिए 2,028,342 इक्विटी शेयर रिजर्व करके रख दिए हैं.

क्या है प्राइस बैंड-कब होगी लिस्टिंग

टाटा टेक के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 355 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. इसके साथ ही रिटेल निवेशक एक बार में कम से कम 30 शेयर खरीद सकते हैं. ऐसे में आपको कम से कम 15,000 रुपये निवेश करना होगा. कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट डेट की बात करें तो यह 27 नवंबर, 2023 तय किया गया है. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर, 2023 को BSE और NSE पर होगी.

Exit mobile version