मथुरा पुलिस ने रविवार गोवर्धन में टटलू गैंग के एक सदस्य की करीब 11 लाख की अचल सम्पत्ति कुर्क की है। पुलिस का दावा है कि कुर्क की गई सम्पत्ति टटलू गैंग के सदस्य ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित की थी।
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीशचन्द ने बताया कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अवैध रुप से जोड़ी लाखों की सम्पत्ति को कुर्क करने के निर्देश 23 अप्रैल को दिए थे। इस पर पुलिस ने रविवार गोवर्धन के देवसेरस गांव निवासी अरशद की गोवर्धन में करीब 11 लाख रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया है।
DM की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कांग्रेस नेता से 20 हजार रुपये की मांग
एसपी देहात ने बताया कि एक प्लॉट जिसकी रजिस्ट्री अरशद ने अपनी पत्नी के नाम कराई थी। जिस पर आलीशान दो मंजिला मकान का निर्माण कराया गया था। इस मकान पर कार्रवाई की गई है। टटलू गैंग के सदस्य अरशद पर विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं।