Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूमि विवाद के चलते भतीजे ने ताऊ की गोली मारकर की हत्या, मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के चांदी नगर थाना क्षेत्र में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर जमीनी रंजिश के चलते रिश्तों का कत्ल हो गया है।

एक भतीजे ने अपने ही ताऊ की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद एसपी अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी को ED ने भेजा समन, संपत्तियों को लेकर होगी पूछताछ

जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक का नाम ईनामुलहक बताया जा रहा है जिसकी उम्र 60 साल है। मृतक अपने बेटे जुबैर के साथ बस स्टैंड स्थित मेडिकल स्टोर पर जा रहा था। तभी इनामुलहक के दो भतीजे वहां आ पहुंचें और गाली गलौज करने लगे।

विवाद इतना बढ़ा कि दोनों युवकों अवैध हथियार लेकर ताऊ इनामुलहक पर फायर झोंक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गावं में अफरातफरी मच गई है।

बताया जा रहा है कि जमीन बंटवारे को लेकर ताऊ और भतीजे पक्ष में काफी दिनों से विवाद चल रहा था।

Exit mobile version