Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मौलाना तौकीर रजा का दामाद अरेस्‍ट, प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

Tauqeer Raza's son-in-law Mohsin Raza arrested

Tauqeer Raza's son-in-law Mohsin Raza arrested

बरेली। बरेली हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है। मंगलवार को पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के दामाद मोहसिन रजा की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया। अभी मोहसिन (Mohsin Raza) के गैराज को गिराया गया है। वहीं पुलिस ने मोहसिन रजा को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोप है कि जब पुलिस टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो मोहसिन रजा ने बदसलूकी करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मोहसिन (Mohsin Raza) को गिरफ्तार कर लिया।

समाजवादी पार्टी के पार्षद ओमान रजा और मोहसिन रजा दोनों दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मन्नानी मियां, जो मौलाना तौकीर रजा के भाई हैं, उनके दामाद हैं। आरोप है कि नाले की जमीन पर कब्जा करके यह गैराज बनाया गया था। ओमान रजा बरेली हिंसा का आरोपी है। फिलहाल वह अभी फरार है।

सुरखा बानखाना में मोहसिन रजा (Mohsin Raza) की कोठी

बता दें कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुरखा बानखाना में मोहसिन रजा (Mohsin Raza) की कोठी है। शुरुआत में लगा कि पुलिस मोहसिन की कोठी पर बुलडोजर चलाने पहुंची है। कोठी के बगल में ही मोहसिन का एक गैराज है। इसी गैराज में बिना बिजली कनेक्शन से गाड़ियों को चार्ज किया जा रहा था। साथ ही यह गैराज नाले की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था।

गैराज पर चलाया गया बुलडोजर

बुलडोजर और पुलिस को देखकर मोहसिन (Mohsin Raza) ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने कुछ देर तक तो मोहसिन को समझाया, लेकिन फिर भी नहीं माना तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गैराज पर बुलडोजर चलाया गया। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद है और बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई जारी है।

‘I Love Muhammad‘ पर हुआ था बवाल

बरेली में ‘I Love Muhammad‘ को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। उपद्रव के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, तौकीर रजा के बेहद करीबी और आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खां भी पुलिस की गिरफ्त में है।

Exit mobile version