Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्रेजुएट वाले फटाफट यहां करें अप्लाई, मिलेगी लाखों में सैलरी

Safai Karamchari

jobs

ग्रेजुएशन कर सरकारी नौकरी (Government Jobs)  की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इन कैंडिडेट्स के लिए टैक्ट इंस्पेक्टर (Tax Inspector) के पदों पर भर्तियां निकली हैं। यह वैकेंसी गुजरात लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई है। एप्लीकेशन प्रोसेस 12 अगस्त से शुरू है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in के जरिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि चयन कैसे किया जाएगा।

टैक्स इंस्पेक्टर (Tax Inspector) के कुल 300 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में मान्य होंगे। डाक या अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

आवेदन की योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदक की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गई है।

आवेदन

– GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए अप्लाई के टैब पर क्लिक करें।
– अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
– डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें।

तीन चरणों में होगा चयन

टैक्स इंस्पेक्टर (Tax Inspector) के पदों पर आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 नंबरों की होगी और इसमें सफलअ अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा कुल 400 नंबरों की होगा। एग्जाम में गुजराती भाषा, अंग्रेजी भाषा, सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा।

सैलरी

फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पांच साल तक 49,600 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। उसके बाद वेतन 39,900-1,26,600 रुपए तक दिया जाएगा।

Exit mobile version