Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में TCL ने अपनी सी सीरीज टीवी की लॉन्च, जानिए क्या हैं प्रॉडक्ट्स

TCL launches its C Series TV in India, know what are the products

TCL launches its C Series TV in India, know what are the products

TCL ने आज भारत में अपने नए सी सीरीज टीवी लॉन्च किए हैं। सी-सीरीज के नए स्मार्ट टीवी मिनी-एलईडी और क्यूएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। इस नए टीवी रेंज में TCL C725, C825 और C728 टीवी शामिल हैं। TCL के C सीरीज के टीवी में फ्रंट विडियो कैमरा, Onkyo बिल्ट-इन वूफर और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आए हैं। इस सीरीज के सबसे सस्ते टीवी की कीमत 64,990 रुपये है। आइए आपको बताते हैं इन टीवी के बारे में सबकुछ:

TCL C825 के फीचर्स और कीमत C825 भारत का पहला मिनी-एलईडी 4K टीवी है। टीसीएल का ये टीवी पिक्चर क्वालिटी का ध्यान रखता है। इसमें 1000 निट्स का ब्राइटनेस सपोर्ट है। यह एंड्रॉयड 11 टीवी पर भी चलता है, इस सितंबर में Google टीवी के लिए वादा किया गया अपडेट। C825 में डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है जो कंटेंट और लाइटिंग कंडीशन के अनुसार पिक्चर मोड सेट कर सकता है। टीवी में एक एआई चिप भी है जो कंटेंट का वॉल्यूम कंट्रोल मैनेज करने में मदद करता है। नियंत्रित करने में सक्षम है। टीवी में Onkyo बिल्ट-इन वूफर और फ्रंट-फायरिंग स्पीकर और वीडियो कॉल के लिए वाइड एंगल लैस है। कैमरा Google Duo जैसे टूल के साथ काम करता है और इस टीवी को वॉइस कंट्रोल का उपयोग करके चालू किया जा सकता है। TCL C825 के 55-इंच टीवी की कीमत 1,14,990 रुपये और 65-इंच वेरिएंट की कीमत 1,49,990 रुपये से शुरू होती है।

Xiaomi ने मार्केट में उतारा अपना नया लैपटॉप, दमदार है फीचर्स

TCL C728TCL C728 गेमर्स पर लक्षित कर बनाया गया TCL का पहला टीवी है। टीवी बेहतर पिक्चर क्वालिटी और डॉल्बी विजन आईक्यू सपोर्ट के लिए क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। टीवी में एचडीएमआई 2.1 के लिए सपोर्ट भी मौजूद है और वेरिएबल रिफ्रेश रेट बिजली बचाने में मदद करता है। टीवी में फ्रीसिंक सपोर्ट और ऑटो लो-लेटेंसी मोड है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। TCL C728 के 55-इंच टीवी वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये। 65-इंच वेरिएंट की कीमत 1,02,990 रुपये और 75-इंच वेरिएंट के लिए 1,59,990 रुपये रखी गई है।

TCL C725TCL C725 टीवी एक अधिक मूल्य वाला 4K QLED टीवी है। जिसमें HDR 10+ सपोर्ट और MEMC सपोर्ट है। इसमें बिल्ट-इन Onkyo साउंडबार और Dolby Atmos सपोर्ट भी है। टीवी में वीडियो कॉल कैमरा भी मौजूद है और यूजर्स जल्द ही यह टीवी गूगल टीवी में अपग्रेड कर सकेंगे। TCL C725 के 50 इंच टीवी की कीमत 64,990 रुपये, 55 इंच की कीमत 72,990 रुपये और 65 इंच टीवी की कीमत 99,999 रुपये है।

 

Exit mobile version