Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षिका व होमगार्ड की मौत

Dead Body

Dead body

गोरखपुर में चुनाव ड्युटी के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई। पिपरौली ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत चुनाव कराने आयी शिक्षिका पुष्‍पा पाण्‍डेय और गोला ब्लाक के प्राथमिक पाठशाला अहिरौली बूथ पर होमगार्ड बजरंगी गुप्ता की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।

पुष्पा पांडेय ने तबियत खराब होने पर अवकाश के लिए प्रशासन से अनुरोध भी किया था। पिपरौली ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत चुनाव कराने आयी शिक्षिका पुष्‍पा पाण्‍डेय की तबियत बुधवार दोहपर में अचानक बिगड़ गई। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्वजन एक निजी अस्पताल में लेकर गए, मगर इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रधान प्रत्याशी के पुत्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

शिक्षिका बुधवार दोपहर में ही ब्लाक मुख्‍यालय पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी थीं। पोलिंग पार्टियों के जाने का इंतजार कर रही थीं कि दोपहर में अचानक तबियत बिगड़ गई। घबराहट के कारण जमीन पर ही लेट गयी। मौजूद लोग स्वजन को सूचना देकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। चिकित्‍सक ने उनकी स्थिति गंभीर देख उन्‍हें रेफर कर दिया। स्वजन एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई।

गोला ब्लाक के प्राथमिक पाठशाला अहिरौली बूथ पर गोंडा से चुनाव ड्युटी में आए 55 वर्षीय होमगार्ड बजरंगी गुप्ता पुत्र ओरीलाल गुप्ता निवासी दौलतपुर थाना कोतवाली देहात गोंडा के पेट में अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ। इन्‍हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र गोला ले जाया गया। वहां चिकित्‍सकों ने इन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

उप्र में पंचायत चुनाव का पहला चरण आज, 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में

जिला होमगार्ड कमांडेंट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version