संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के असमोली क्षेत्र के एक विद्यालय में एक छात्र से दूसरे सहपाठी छात्र को पिटवाने वाली शिक्षिका (Teacher) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बृहस्पतिवार को बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शिक्षक (Teacher) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि थाना असमोली के अंतर्गत के गांव सिरौली निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में गांव दुगावर के अंग्रेजी माध्यम के एक विद्यालय की शिक्षिका पर कक्षा पांच में पढ़ रहे उसके बेटे को मंगलवार को कक्षा के ही एक छात्र से पिटवाने का आरोप लगाया। शिक्षिका (Teacher) व पीटने वाला छात्र अल्पसंख्यक समुदाय के हैं तथा पीड़ित छात्र दूसरे समुदाय का है।