जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव के पास संत परमहंस इंटर कालेज के समीप रविवार को ट्रेन (Train) से कटकर 47 वर्षीय शिक्षक (Teacher) की मौत (Dies) हो गई।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव निवासी शिक्षक प्रदीप कुमार गौतम बदलापुर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय हिम्मतपुर में बतौर शिक्षक तैनात थे। रविवार की सुबह किसी कार्य हेतु निकले प्रदीप रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससें उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाई राजकुमार की तहरीर पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। घटना के बाद पत्नी सुनीता व पुत्र शुभम, शिवम व पुत्री अनुपम का रो-रो कर बुरा हाल है।