Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिक्षक पति ने की पत्नी की हत्या

murder

murder

बहराइच। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हत्या (Murder)  के छह दिन बाद पुलिस ने रविवार रात शव को खोदवाकर बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जब भाई ने अपने बहन के बारे में पूछताछ किया तो पति ने बताया कि वह आत्महत्या कर ली थी। इसलिए उसे घर के बगल में दफना दिया है। मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दिया।

सूचना पर दरगाह थानाध्यक्ष मनोज सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को खोदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि भाई के तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरगाह थाना क्षेत्र के नौव्वागढ़ी निवासी पवन गुप्ता ने 23 वर्षीय हिमांशी से 2016 में लव मैरिज शादी की थी। आरोप है कि शिक्षक बनने के कुछ साल बाद वह अपने पत्नी से रूखा व्यवहार करने लगा। उसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।

आरोप है कि 18 अप्रैल 2022 को विवाहिता की मौत हो गई और पति ने अपने घर के बगल ही खाली पड़े प्लाट में दफना दिया।

Exit mobile version