Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूकेजी के एक छात्र को मैडम ने दी तालिबानी सजा, पूरी क्लास के बच्चों से पिटवाया

teacher

In Neha Public School, the student was beaten up by the teacher.

मुजफ्फरनगर। जिले के एक गांव के स्कूल में गुरु (Teacher) और शिष्य की रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है। दरअसल, जिले के एक गांव खुब्बापुर में नेहा पब्लिक स्कूल (Neha Public School) में टीचर ने यूकेजी के एक छात्र को सिर्फ इसलिए तालिबानी सजा सुना दी क्योंकि वह पांच का पहाड़ा नहीं सुना पाया।

बस इतनी सी बात पर स्कूल टीचर (Teacher) ने पूरी क्लास के बच्चों से उस बच्चे को एक करके पीटवाया। इंसानियत को शर्मसार करता यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वहीं ट्वीटर पर नेहा पब्लिक स्कूल और टीचर (Teacher) दोनो ही का नाम ट्रेड करते हुए वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। समाज में धर्म के नाम पर नफरत का जहर घोलने वाली इस टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। वायरल वीडियो में एक सात साल का स्कूली छात्र खड़ा रोता दिखाई दे रहा है और वहीं दूसरी तरफ उस क्लास के एक एक छात्र छात्राएं आकर उसके गाल पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे है।

वीडियो में टीचर बीच बीच में मुस्लिम बच्चों के बारे में कुछ टिप्पणी भी करती नजर आ रही है। साथ ही स्कूल में बैठे एक व्यक्ति से बाचचीत के दौरान वह यह भी बता रही है कि बच्चे फाइव का टेबल फाईवजा तक याद करा दिया था लेकिन वह भूल गया।

इसी बीच टीचर जो बच्चे उस बच्चे को थप्पड़ मार रहे है उन्हें डांटते हुए तेज से थप्पड़ मारने के लिए कह रही है। इस दौरान बच्चा रोने लगता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एक व्यक्ति ने मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट किया।

सीओ खतौली डॉ रमाशंकर ने मीडिया को बताया कि….

पुलिस ने गंभीरता से मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरु कर दी है। वहीं सीओ खतौली डॉ रमाशंकर ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खूब्बापुर में नेहा पब्लिक स्कूल का है।

नहीं रहे दिग्गज गीतकार देव कोहली, ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों के लिखे थे सुपरहिट गाने

उन्होंने बताया कि मामले में शुरुआती जांच की गई जांच में सामने आया कि पांच का पहाड़ा न सुना पाने की वजह से सात साल के इस छात्र अल्तमश को स्कूल टीचर तृप्ति त्यागी ने सजा दी थी। उन्होंने बताया इस मामले में तहरीर प्राप्त कर आगे की वैधानिक काईवाई की जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने कही ये बात…

वहीं पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि लोग बच्चे की पिटाई कराने वाली टीचर के खिलाफ काईवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए शुभम शुक्ला ने मीडिया को बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। शाहपुर के ब्लाक एजुकेशन अधिकारी को मामले की जांच सौपी गई है। वह स्वंय भी कल मौके पर पहुंच कर मामला समझेंगे। वहीं स्कूल मैनेजमेंट को भी नोटिस दे दी गई है।

Exit mobile version