घर में ट्यूशन पढ़ाने गये एक मासूम से शिक्षक ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ़्तार कर लिया है।
रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के दुर्गाबक्श का पुरवा गांव का एक शिक्षक बच्चों को घर-घर ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करता है। गांव की ही निवासी 7 वर्षीय पीड़ता को भी शिक्षक ट्यूशन पढ़ाता था।
सोमवार को शिक्षक पीड़िता के घर ट्यूशन पढ़ाने गया था। वहां पढ़ाते समय उसने बच्ची से अश्लील हरकतें शुरू कर दी। जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने किसी से न बताने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। बाद में बच्ची ने घरवालों को घटना की पूरी जानकारी दी।
यूपी में 18 मंडलों के 12016 वार्डों में चलाया गया सेनीटाइजेशन अभियान
बच्ची के पिता ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिक्षक पर पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में लिया है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में लिया गया है।