मध्यप्रदेश| मध्यप्रदेश के दमोह जिले में फर्जी बीएड की अंकसूची (Mark-Sheet) के माध्यम से नौकरी प्राप्त करने वाले दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
11 अक्टूबर को होने वाली एमपीएससी परीक्षा को स्थगित करने की मांग
जिला शिक्षा अधिकारी एच एन नेमा ने बताया कि जिले के मगरोन संकुल केंद्र की शासकीय प्राथमिक शाला बेला पुरवा में पदस्थ शिक्षक बब्लेश कुमार पटेल को फर्जी बीएड की अंकसूची के आधार पर नौकरी प्राप्त करने एवं शासकीय माध्यमिक शाला बरोदा कला में पदस्थ शिक्षिका अंजू लता यादव की भी बीएड की अंकसूची फर्जी होने के मामले में जांच के उपरांत दोनों शिक्षकों को कल निलंबित किया गया है।